बरेली। सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक को लेकर त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ, मढ़ीनाथ, पशुपतिनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ व अन्य शिव मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह कांवड़ियों के स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई है। हरहर महादेव के जयकारों के बीच मंदिरों में कांवड़ियों के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। देर शाम तक मंदिरों में कांवड़ियों के जत्थे पहुंचते रहे। सामाजिक संस्थाओं ने सिटी स्टेशन, सेटेलाइट, किला, बदायूं रोड, कालीबाड़ी, मेडिसिटी अस्पताल, स्टेडियम रोड आदि स्थानों पर कांवड़ियों के ठहरने के इंतजाम किए हैं। वहीं, मंदिरों में भी लोगों ने भंडारे के लिए पंडाल लगाए, जिसमें कांवड़ियों के अलावा श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। कई स्थानों पर कांवड़ियों का स्वागत किया गया। वही बाबा वनखंडीनाथ मंदिर से रविवार को 7-8 कांवड़ियों के जत्थे कछला रवाना हुए। जिसमें डॉ. बनवारी लाल शर्मा का जत्था 12 बजे और कुलदीप राठौर का जत्था शाम 5.30 बजे और कांकर टोला से जत्था रवाना हुआ। स्थानीय निवासी राकेश कश्यप के अनुसार 8 से 9 हजार कांवड़िये जत्थों में रवाना हुए है।।
बरेली से कपिल यादव