बरेली। सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता मे आयुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें व्यवस्था संबंधी अफसरों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने कहा कि महाशिवरात्रि पर कोई नई परंपरा न डाली जाए। कहा कि जलाभिषेक को लेकर मंदिरों पर पुरुष, महिला व बच्चों की भीड़ एकत्र होती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मंदिरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं। जिन रास्तों से शोभायात्रा निकलती है, उन मार्गों को देख लिया जाए। उन्होंने नगर निगम को मंदिरों के आसपास सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कहा कि बिजली समस्या को भी दूर कर दिया जाए। साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। मंडलायुक्त ने अलखनाथ मंदिर और त्रिवटीनाथ मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक किया। आईजी डा. राकेश सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव