पीलीभीत – राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), एन.आर.आई., बाढ़ नियंत्रण, कृषि निर्यात, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण श्रीमती स्वाती सिंह जी ने ग्राम महाराणा प्रताप नगर थाना हजारा के शारदा नदी के बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। मौके पर विधायक बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी ब्रज किशोर, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री द्वारा मौके पर जाकर महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में बाढ़ व कटान रोकने हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा की। गांव के समीप हो रहे कटान को रोकने में किये कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि गांव के समीप हो रहे कटान को रोकने व गांव को सुरक्षित करने हेतु जो अस्थायी कार्य प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से किये गये हैं वह अत्यन्त प्रशांनीय हैं, उन्होंने कहा कि इस कार्य को स्थायी रूप में लाने के लिये शीघ्र ही एक परियोजना की स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया, परियोजना स्वीकृति के पश्चात नदी के बहाव को गांव से दूर ले जाकर नदी की मुख्य धारा में जोड दिया जायेगा। जिससे गांव सदैव के लिये सुरक्षित हो जायेगा। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार पूरी तरह प्रयासरत है बाढ़ से किसी भी प्रकार की जनधन की हानि नही होनी दी जायेगी। उन्होंने जिला प्रशासन व शारदा सागर खण्ड को निर्देशित किया कि गांव की नियमित निगरानी की जाये इसके साथ ही साथ बचाव के समस्त साधन आपात स्थिति के लिये उपलब्ध होने चाहिए। मंत्री द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके द्वारा आश्वासन दिया कि आप सभी की समस्याओं का समाधान शीघ्र ही खोज लिया जायेगा और गांव को किसी भी दशा में हानि नही होनी दी जायेगी।
मौके पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है प्रशासन पूरी तरह समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद है, आप लोगों के सहयोग से नदी की धारा मोड़ दी गई है और कटान भी पूर्णतया रोकने में सफल हुये हैं। अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड द्वारा मंत्री जी को किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने निवेदन किया कि कार्य हेतु पर्याप्त धनराशि न होने पर कार्यो में कठिनाई आ रही है। इस पर मंत्री द्वारा शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मंत्री द्वारा पिछले माह में नदी की धारा के बहाव का वर्तमान बहाव के सापेक्ष आकंलन किया गया, जिससे उन्होंने कार्यों की सराहना की और नदी का वहाव गांव से दूर करने के लिये जो कार्य किये गये उनकी प्रंशसा की।
मौके पर जिला अध्यक्ष (भाजपा) राकेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर सहित अन्य बाढ़ सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।
-ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत