झाँसी। आनेवाले समय में झाँसी का लक्ष्मीतालाब बदला-बदला नजर आएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। झाँसी मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने लक्ष्मी तालाब का निरीक्षण किया। तालाब के पास पहले से संचालित रास्ता पक्का कराया जाना था, लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जल निगम द्वारा तालाब को सुरक्षित करने का कोई भी कार्य प्रारंभ न करने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जो नेचुरल बाउण्ड्री है उसे सुरक्षित करें। उसके बाद सफाई कार्य किया जाए। जब तक हम तालाब की भूमि सुरक्षित नहीं करेंगे, तो काम कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि कार्य तीन चरणों में होगा। सबसे पहले फेंसिंग के द्वारा भूमि सुरक्षित बनाई जाएगी। उसके बाद तालाब की सफाई, फिर सिल्ट सफाई के साथ जलकुंभी की सफाई होगी। तीसरे चरण में सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा। इस मौके पर अपर आयुक्त श्रीमती उर्मिला सोनकर खाबरी, एसडीएम अनुनय झा, प्रभारी मुख्य अभियंता जल निगम सर्वेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-उदय नारायण, झांसी