हरिद्वार/रुड़की- मंगलौर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब का उद्घघाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंगलौर क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि डॉ लाल पैथलैब देश का बड़ा नाम है जो कि अपनी विश्वसनीयता के कारण जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मंगलौर के लोगों को अच्छी जांच के लिए रुड़की जाना पड़ता था। अब मंगलौर में लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
लैब संचालक महेंद्र लखानी ने बताया कि उन्होंने पहले ब्रांच रामनगर और सिविल लाइन क्षेत्र में खोली हुई है और तीसरी ब्रांच मंगलौर क्षेत्र में खोली है। ताकि मंगलौर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को उनके नजदीक एक अच्छी सुविधा मिल सके। इस अवसर परप्रशांत चौहान कंपनी मैनेजर गुलशन बवेजा ,हैप्पी बवेजा, दिनेश मदान ,राजू अरोड़ा, परवीन धीमान ,कपिल धीमान ,सतीश कालरा, किशन, संजय अरोड़ा ,धर्मपाल लखानी ,कमल तनेजा ,अजय गुलाटी ,नितिन लखानी आदि लोग उपस्थित रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद