बरेली। भ्रूण लिंग परीक्षण मामले में कोपल अस्पताल के डॉ दंपती समेत पांच लोगों के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले मे टेक्निशियन समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। डॉ दंपती वांछित है। हरियाणा से आई स्पेशल टीम ने दो दिन तक स्टिंग आपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच के काले खेल का पर्दाफाश किया था। सीएमओ ने पूरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। आपको बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद और चरखी दादरी से डॉ. मान सिंह के निर्देशन मे आई टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण का खुलासा किया था। दलाल से अमन केयर अस्पताल में बातचीत हुई थी और 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। भ्रूण लिंग परीक्षण कराने के लिए टीम के साथ आई गर्भवती महिला को कोपल अस्पताल ले जाया गया था। जांच में कोपल अस्पताल में मिली दोनों अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी गई है। देर रात तक कोपल अस्पताल में हरियाणा से आई टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डटे रहे। एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश की तरफ से मंगलवार की रात बारादरी थाने मे कोपल अस्पताल के डॉ. केपी गंगवार, डॉ. स्मृति गंगवार, टेक्निशियन इस्लाम खान, दलाल जितेंद्रपाल, अमरपाल के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से टीम ने इस्लाम खान, अमरपाल सिंह, जितेंद्रपाल सिंह को पकड़ लिया और बारादरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव