बरेली- आज 18 फरवरी दिन शनिवार महाशिवरात्रि के महा पावन पर्व पर नगर निगम बरेली गांधीपुरम वार्ड नंबर 46 रामलीला गोटिया आश्रय गृह समीप बाबा महाकाल मंदिर से मनमोह लेने वाली शोभायात्रा सैकड़ों युवाओं महिला पुरुषों द्वारा गुलाल से होली खेलते हुए भोलेनाथ के जयघोष एवं जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्री गणेश जी,नंदी महाराज,बाबा महाकाल महादेव ज्योतिर्लिंग बिग्रहों की धूमधाम के साथ शोभायात्रा ढोल धमाकों के साथ गुलाल व फूलों की होली खेलते हुए निकाली गई यह शोभायात्रा रामलीला गौटिया आश्रय गृह से गंगवार एनक्लेव कॉलोनी लक्ष्मीपुर गौटिया मिनी बाईपास द गुरु स्कूल के सामने से होती वापस रामलीला गौटिया आश्रय गृह समीप महाकाल मंदिर ग्रहों के साथ वापस पहुंची इन बिग्रहों को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार शंखनाद के साथ मंदिर प्रांगण में स्थापित किया जाएगा शोभायात्रा मुख्यतः एक्स सर्विसमैन अनुराग सिंह फौजी रेता बजरी वाले समाजसेवी राम पाल गंगवार गोपाल भारती बबलू पटेल वीरेंद्र पप्पू धर्मवीर जगपाल पिताम्बर पांडे हरीश सूरज अजय चौहान रवि राजपूत इत्यादि सैकड़ों शिव भक्त एवं सम्मानित क्षेत्रवासी गण मौजूद रहे।
– बरेली से शिवजी भट्ट