भोजीपुरा, फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे एक महिला ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। साथ ही घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा है। एकतरफा मोहब्बत मे महिला को रोककर प्यार का इजहार करना मजनू को भारी पड़ गया। महिला ने डंडे से युवक को सड़क पर दौड़ा पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली महिला के पति की मौत हो गई है। बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए महिला भोजीपुरा इलाके के गांव मे स्थित निजी अस्पताल मे नौकरी करती है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ही दूसरे गांव मे रहने वाला एक युवक महिला से एकतरफा प्यार करने लगा। महिला का आरोप है कि युवक ने कही से उसका मोबाइल नंबर पता कर लिया व्हाट्सएप कॉल करके अश्लील बातें करने लगा। उसने युवक की कॉल रिसीव करनी बंद कर दी तो वह नये-नये नंबरों से फोन कर उसे परेशान करने लगा। शनिवार को युवक उस अस्पताल में पहुंच गया, जहां महिला नौकरी करती थी। महिला का आरोप है कि युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी और विरोध पर धमकाने लगा। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के कई लोग वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर महिला की हिम्मत बढ़ गई और उसने डंडा लेकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद महिला और ग्रामीणों ने युवक को सड़क पर दौड़ाकर पीटा तो वह बाइक लेकर फरार हो गया। मगर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि एक वीडियो वायरल होने पर एक्स पर ट्वीट किया है। मामले की दरोगा जी जांच कर रहे है। इसके बाद मामले मे आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव