भोजीपुरा मे पशु तस्करों की गुंडई, लहराए असलहे, फायरिंग से इलाके में फैली दहशत

भोजीपुरा, बरेली। जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के टांडा गांव मे गौवंश के पशुओं को काटने और उनका मीट बेचने को लेकर दुकानदार व किराएदार के बीच मे विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने – सामने आ गये। उनके बीच मारपीट और फायरिंग हुई। इस दौरान एक पक्ष ने बंदूकें निकाल कर कई राउंड फायरिंग की। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। विवाद का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। भोजीपुरा पुलिस ने गांव मे दबिश दी है। इस दौरान पुलिस ने कुछ को हिरासत में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी। इस पूरे मामले में फायरिंग की घटना से पुलिस इंकार कर रही है। गांव में पुलिस टीमे तैनात की गई है। आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा में टांडा गांव के रहने वाले जलीस बंजारा की दुकान में सलीम कुरैशी किरायेदार हैं। दुकान में काले जानवरों का मीट बेचने का लाइसेंस है। लेकिन आरोप है कि सलीम कुरेशी गौवंशीय पशुओं को काटते हैं। उनका मीट बेचते हैं। जिस पर सलीम बंजारा ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि दुकान का लाइसेंस मेरे नाम पर है। गोवंश पशुओं का मीट बेचने के आरोप में उनका लाइसेंस सस्पेंड हो जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसको लेकर जलीस बंजारा और सलीम कुरैशी के बीच विवाद हो गया। दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गये। दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष अपने घरों से बंदूके निकाल लाया और दहशत फैलाने को कई राउंड फायरिंग की। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। मारपीट में दो तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गये। थाना भोजीपुरा पुलिस ने टांडा पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हमलावरों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद होगा। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी। आपको बताते चलें कि विवाद के दौरान एक पक्ष बंदूक निकाल लाया। जिसकी वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर जमकर आरोपियों की वीडिया वायरल हो रही है। जिसमें दो युवक बंदूक अपने-अपने हाथ में लिए हुए हैं। उनमें से एक युवक हाथ में बंदूक लिए अपने साथी को जेब से कारतूस निकाल कर देता हुआ दिखाई दे रहा है। गांव में चर्चा है कि लॉकडाउन के बाद से ही लगातार मांस क्षेत्र मे खुलेआम बेचा जा रहा था। कसाई मनमाने रेट पर मांस बेच रहा था। जिसका विरोध करने पर कई लोगों से मारपीट कर उन्हें डरा धमकाकर शांत करा दिया गया। इसी को लेकर लोगों ने कई बार पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस इसके बाद भी मांस बचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *