चंदौली-खबर यूपी के चन्दौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र से जहां गुलाल बंधी में अपनी भैस को नहलाने गए बालक की डूबने से मौत हो गयी।
आप को बतादे की। कोतवाली चकिया के
ग्राम सभा पंडी के गुलाल बंधी में दोपहर में अपनी भैस को नाहवाने गये शुभम पुत्र राजनाथ 14 वर्षिय बच्चे की पैर फिसलने से बंधी में जा गिरा जिसके कारण बालक की डूबने से मौत होगई। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटो खोजने के बाद बंधी से बच्चे को बाहर निकाला गया। जहां बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।मोके पर पहुची कोतवाली ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्य कारवाही में जुटी। वही ग्रामीणों के जानकारी के अनुसार इस बंधी में पूर्व में भी कई घटना हो चुकी हैं।
रंधा सिंह चन्दौली