बरेली। भाई-बहन पवित्र त्योहार भैया दूज गुरुवार को मनायी जाएगी। भैया दूज को लेकर बुधवार को दिनभर बाजार में चहल-पहल नजर आई। बहनों ने भैया का टीका करने के लिए दोगुने दाम पर गोला खरीदा। इस बार गोला चार से पांच सौ रुपये किलो बिका है। व्यापारियों ने गोला की आवक कम होने से महंगा होने की बात कही है। दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई का तिलक कर उसकी आयु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है। शहर के बाजारों में बुधवार को बहनों ने अपने भाईयों के लिए गोला और मिठाइयों की खरीदारी की। बाजार में गोला चार सौ से पांच सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। पिछली भाई दूज पर गोला 220 से 280 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका था। इस साल गोला पिछले साल के मुकाबले दोगुना महंगा बिक रहा है, जिससे खरीदने वालों की जेब में ज्यादा बोझ पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि इस साल गोला की फसल खराब होने से गोला की आवक कम हो रही है, जिससे गोला महंगा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गोला 600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक सकता है। वहीं मिठाइयों की दुकानें शहर में दिवाली से सजी हुई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने दुकानों के सामने ही मिठाई सजाकर बेंच रहे हैं। मिठाई व्रिकेताओं ने बताया की सामान्य दिनों की अपेक्षा दिवाली पर ज्यादा कारीगरों को लगाना पड़ता है। तब जाकर त्योहारों पर मिठाई की पूर्ति हो पाती है। दिवाली और भैयादूज पर सबसे ज्यादा मिठाई की बिक्री होती है। देर रात तक लोगों ने मिठाइयों की खरीदारी की।।
बरेली से कपिल यादव
