बरेली। गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने भू-उपयोग परिवर्तन (धारा-80) के आवेदन का जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही बगैर किसी ठोस आधार के आवेदन को निरस्त न करने की सलाह दी। मीटिंग में लंबित आरसी की समीक्षा की गई। तहसील सदर और बहेड़ी में सबसे अधिक मामले लंबित पाए गए। डीएम ने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही वसूली न होने पर नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाने को कहा। धारा-24 और धारा-116 के पांच वर्ष से लंबित प्रकरण की समीक्षा की गई। नोटिस की तामील कराने को कहा। दूसरी तहसीलों से ट्रांसफर होकर आने वाले केस की स्थिति के में डीएम ने रिपोर्ट ली। मीटिंग में एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव