भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने चटकी लाठियां:नौ घायल दो गम्भीर

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के राखी-नेवादा गाँव में रविवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट ईट पत्थर चला जिसमे एक प्रथम पक्ष से सात लोग व द्वितीय पक्ष से 2 लोग घायल हुए।मारपीट में दो लोग गम्भीर घायल हुए जिन्हें जंसा स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।बताया जाता है की राखी नेवादा गाँव में आज सुबह शशिकांत यादव ने अपने दादा स्वर्गीय बासु यादव के द्वारा सन् 1929 में रजिस्ट्री करायी गयी भूमि पर ट्रैक्टर का ईट गिराने गए थे।जिसका विरोध दूसरे पक्ष के अमरनाथ यादव ने यह कहते हुए किया की मेरे घर के सामने जो जमीन है यह जमीन मेरी है कहासुनी होते होते लाठी डंडा ईट पत्थर चलना शुरू हो गया।मारपीट में प्रथम पक्ष के राजेन्द्र 58 वर्ष,मुरली 65 वर्ष,सबिता देवी,55 वर्ष,दुर्गावती देवी 48 वर्ष,शशिकांत यादव 32 वर्ष व गम्भीर घायल में दलसिंगार यादव 62 वर्ष व ऋषिकांत यादव 24 रहे तथा द्वितीय पक्ष के अमरनाथ यादव 50 वर्ष,दीपक 25 वर्ष घायल हुये।मारपीट होने की सुचना किसी ने जंसा पुलिस को सुचना पाते ही जंसा पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुँच गयी।घटना स्थल से सभी को लेकर थाने आयी।जंसा पुलिस सभी का मेडिकल मुआयना कराने के लिए हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।ज्ञात हो की राखी नेवादा गाँव में अमरनाथ यादव के घर के सामने 1 बिस्वा जमीन खाली थी जिसे सन् 1929 में बासु यादव ने रजिस्ट्री करा ली थी।किन्तु विगत कुछ वर्ष पूर्व राजस्व विभाग द्वारा रजिस्ट्री के भूमि को आबादी घोषित कर दी गयी थी।जिसकी जानकारी बासु यादव के परिजनों को नही थी पूर्व में हुए रजिस्ट्री के आधार पर शशिकांत यादव ने आज उसी भूमि पर ईट गिरवाने गए थे जिसका विरोध अमरनाथ ने यह कहते हुए किये की यह भूमि आबादी है जिसके घर के सामने आबादी की भूमि रहती है उस पर आबाद वह रहता है यह जमीन मेरी है इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जिसमे नौ लोग घायल हुए है।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है की दोनों पक्षों के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मेडिकल कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *