भूतपूर्व बीजेपी संसाद पप्पू सिंह ने कहा पूर्णिया का हूँ और पूर्णिया का रहूँगा

पूर्णिया/ बिहार – पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह एक ऐसा चेहरा जो बिहार नही पूरे देश मे अपने राजनीतिक छवि के लिए जाने जाते है । भारतीय जनता पार्टी के सुयोग्य और कर्मठ माने जाने वाले राजनेता पूर्णिया लोकसभा से दो बार सांसद रह चुके है , ये अलग बात है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव और मोदी लहर में इनके जीत का पताका नही लहर सका । और जदयू के संतोष कुशवाहा ने बाजी मार ली और वो अभी के वर्तमान संसाद है । पप्पू सिंह शुरू से ही राजनीतिक परिवार से आते हैं उनकी मम्मी माधुरी सिंह भी कांग्रेस पार्टी के धाकड़ नेता में से एक थी और इनका घर यही पूर्णिया जिले के बिशनपुर गांव में है इस हिसाब से पप्पू सिंह का ननिहाल पूर्णिया जिला होता है और वो यहीं से चुनाव लड़ते आते है और यहाँ की जनता की मदद करते आये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जदयू बेजेपी की गठबंधन के कारण इनको इस बार बीजेपी पार्टी के तरफ से टिकट नही मिल रहा है। पर पप्पू सिंह पूर्णिया से चुनाव लड़ने का मन बना लिए है भले ही उनको टिकट मिले या ना मिले उदय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर टिकट के बंटवारे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, मेरे कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्णिया की जनता की इच्छा है कि मैं पूर्णिया का प्रतिनिधित्व करूँ। मैं लोगों को पहले ही कह चुका हूं कि 2019 के चुनाव में मेरी उपस्थिति अवश्य होगी। पूर्व सांसद द्वारा यह लिखे जाने के बाद साफ हो गया है कि वे लोकसभा चुनाव पूर्णिया से ही लड़ेंगे। पर वो किस पार्टी से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इस बात को कहने से कतरा रहे हैं । ये खुलासा तो चुनाव के वक़्त ही हो पायेगा । पर चुनाव लड़ेंगे ये बात पक्की है । पप्पु सिंह ने कहा है कि 2019 लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनैतिक दलों में गतिविधि तेज हो रही है। बिहार में NDA में हमारे नये साथी के आ जाने के बाद पार्टी के अन्दर और बाहर स्वभाविक रूप से गतिविधि और भी तेज हो गयी है। रोजाना लोग अपने-अपने हिसाब से सीटों का बटवारा करते हैं और कौन सा दल किस क्षेत्र से लड़ेगा इसका आकलन करके सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। लोगो के तरफ से तो ये भी कयास लगाया जा रहा है कि पप्पू सिंह कांग्रेस पार्टी के तरफ से भी चुनाव लड़ सकते है , इनकी माँ भी कांग्रेसी रह चुकी है । पर पप्पू सिंह के कथनानुसार तो ये है कि मेरे लिए तो यह सोचना भी गुनाह होगा कि मेरे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का प्यार और पूर्णिया के के मतदाताओं का जो मुझपर अटल विश्वास है और उनका सम्मान प्राप्त है उसे छोड़कर सिर्फ संसद में पहुंचने के लिए मैं कोई और रास्ता अपनाऊ। पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने कहा है कि किसी को तनिक भी घबड़ाने की आवश्यक्ता नही है। मैं आपके बीच पूर्णिया में था, पूर्णिया में हूँ और पूर्णिया में ही रहूंगा।

– शिव शंकर सिंह, पूर्णिया/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *