बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। किसानों के हित की छह सूत्रीय मांगों के ज्ञापन पर कोई कार्रवाई न होने के विरोध मे चल रहा भाकियू का धरना-प्रदर्शन सोमवार को भूख हड़ताल में बदल गया। तहसील अध्यक्ष सुधीर वालियान ने बेमियादी भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। सोमवार को किसान-मजदूर गांवों से ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर आए और धरना-प्रदर्शन मे शरीक हुए। ग्राम उनासी की महिला सरला देवी पति हरिश्चन्द्र और बच्चों अखिलेश, राजकुमार को लेकर धरने में पहुंची। पात्र होते हुए भी लाल (बीपीएल) राशनकार्ड नही बन पाने की समस्या उठाई। एडीओ पंचायत सतीश चंद्र शर्मा ने नगर पंचायत कर्मियों का सफाई कार्य करते हुए फोटो दिखाया जिससे वे भड़क गए और तमाम लंबित मांगों को लेकर नोक-झोंक, नारेबाजी करते रहे। धरना प्रदर्शन मे तहसील उपाध्यक्ष महावीर सिंह, विशाल, मदनलाल गंगवार, हरिशंकर, हरदयाल गंगवार, ओमपाल यदुवंशी, ठाकुर अरविंद सिंह, राकेश कुमार, झंडू सिंह, चौधरी करण सिंह, अब्दुल वाहिद, मानसिंह, संतोष, नोनीराम, सत्यप्रकाश, जितेंद्र श्रीवास्तव, शिवराज सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, रामगोपाल, बाबूराम समेत कई दर्जन किसान-मजदूर धरना प्रदर्शन मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव