मुजफ्फरपुर /बिहार- भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 15-21 जनवरी, 2023 तक किया जाना है। जिला स्तर पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पंचायत एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के बीच भूकम्प एवं उससे सुरक्षा/बचाव के संबंध में पम्पलेट वितरण, बैठक, गोष्ठीका आयोजन किया जायेगा। दिनांक 18.01.2023 को भवन निर्माण सामाग्रियों के विक्रेताओं, राज मिस्त्रियों आदि का भूकम्प रोधी भवनों के निर्माण संबंधी उपायों पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा। दिनांक 19.01.2023 को सुरक्षित शनिवार के अन्तर्गत प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापकों का भूकम्प सुरक्षा तकनीक एवं भूकम्प से बचाव विधियों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। उपरोक्त दोनों कार्यक्रम एमआईटी सभागार में किया जायेगा। जबकि 17 जनवरी 2023 को भूकम्प सुरक्षा सप्ताह, 2022 अन्तर्गत सीनियर एवं जूनियर वर्ग में आॅनलाईन चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतिभागी ए3 साईज पर बनी चित्रांकन प्रविष्टियों को [email protected] पर नाम, जन्मतिथि, कक्षा, स्कूल पता मोबाईल नंबर ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराएगें। प्रतियोगिता का विषय होगा-
- भूकम्प सुरक्षा-जीवन रक्षा
- भूकम्प रोधी भवन
प्रत्येक विषय में जूनियर वर्ग (अधिकतम 15 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व 02 सांत्वना पुरस्कार (प्रमाण पत्र, शील्ड) कुल- 20 पुरस्कार दिया जायेगा। भूकम्प सुरक्षा जागरूकता रथ चलाये जायेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भूकम्प सुरक्षा संबंधित फ्लैक्स, बैनर भी लगाये जायेगें।
– बिहार से नसीम रब्बानी