भुता मे एडवोकेट कमिश्नर जमीन की नापजोख कराने डीएम व एसएसपी के साथ पहुंचे

भुता, बरेली। थाना भुता पुलिस द्वारा अधिवक्ता की जमीन दबाने के मामले में शिकायत होने पर उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन सिंह को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को प्रकरण की मौके पर जांच कराकर आख्या न्यायालय मे प्रस्तुत करने के आदेश दिए है। हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर शनिवार की सुबह थाना भुता पहुंचे। सिविल जज सीनियर डिवीजन हरीश चंद्र, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, तहसीलदार फरीदपुर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी मे भुता थाना व उसके आसपास की जमीन की नापजोख कराई। उल्लेखनीय है कि वादी राजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने हाईकोर्ट मे शिकायत की थी कि भुता थाना पुलिस ने उनके 305 नंबर रकबा मे से कुछ जमीन कब्जा रखी है। जमीन मे खटारा वाहन आदि खड़े किए है। फरीदपुर एसडीएम कोर्ट मे 2 वर्षों से पुलिस से जमीन विवाद केस लंबित है। अब वहां थाने का निर्माण हो रहा है। जिसमें उनके रकबे की जमीन पुलिस दबा रही है। इस वजह से हाईकोर्ट से न्याय की याचना की। इस पर हाईकोर्ट ने डीएम एसएसपी समेत अन्य को नोटिस जारी किया। नोटिस के जवाब मे एसएसपी ने बताया था कि 4230 वर्ग गज मीटर जमीन पर थाने का निर्माण किया जा रहा है जोकि थाने की अपनी जमीन है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *