बरेली। जनपद के थाना भुता और बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। ग्राम अहिरौला निवासी जितेंद्र (35) बाइक से रविवार को बरेली की ओर आ रहे थे। रास्ते में ग्राम सिमरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते मे ही उनकी सांसें थम गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह चार भाइयों में सबसे बड़े थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शनिवार शाम सलमान (25) निवासी पछडोराज भोजीपुरा गांव के ही इमरान के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर आलमपुर गजरौला तिराहे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सलमान की मौत हो गई जबकि इमरान का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव