भीषण गर्मी मे बिजली संकट बरकरार, कटौती से लोग परेशान, जेई बंद रखते है सीयूजी नंबर

बरेली। जिले मे शहर से लेकर देहात तक मे भीषण गर्मी मे बिजली संकट दूर नही हो रहा है। दिन के साथ रात मे कटौती से लोगों की नींद भी पूरी नही हो रही है। शहर के सुभाषनगर, सिविल लाइंस और किला इलाके मे बुधवार को कई घंटे बिजली गुल रही। किला उपकेंद्र के मोहल्ला जखीरा मे पिछले तीन दिन से बिजली संकट बना हुआ है। सोमवार देर रात कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक किया लेकिन बुधवार सुबह पांच बजे आग लगने से तार टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कोई उस वक्त वहां से गुजर नहीं रहा था। तार टूटने से सौ से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। गुलरेज खान ने बताया कि लगातार बिजली कटौती से फ्रिज में रखा सामान भी खराब हो जा रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान नही कर पा रहे हैं। एसडीओ किला भगवान दास ने बताया कि जखीरा इलाके मे ओवरलोडिंग की वजह से तार टूट कर गिर गया था। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। सुभाषनगर क्षेत्र मे मंगलवार रात विरोध-प्रदर्शन के बाद भी बुधवार को व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। दिन में चार से पांच घंटे की कटौती से लोग परेशान हो गए। शांति विहार, मढ़ीनाथ, राजीव कॉलोनी, विश्वनाथपुरम, गणेश नगर आदि इलाकों में पूरे दिन ट्रिपिंग की समस्या रही। मंगलवार की रात सुपर सिटी फीडर पर लोकल फाल्ट की वजह से 45 मिनट तक बिजली गुल रही। इसके अलावा स्टेशन रोड, स्टेट बैंक काॅलोनी, सर्किट हाउस चौराहा, डीएम आवास, पटेल चौक, कुतुबखाना, कोहड़ापीर आदि इलाकों में लोकल फाल्ट की समस्या रही। वही फतेहगंज पश्चिमी मे भी ट्रांसफार्मर फुंकने और केवल जलने की वजह से कस्बा रात भर अंधेरे में रहा। शहरी क्षेत्र के अधिकतर जेई सीयूजी मोबाइल नंबर बंद रखते हैं और अधिकारी भी फोन नही उठाते हैं। पिछले दिनों व्यापारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में ज्ञापन देकर भी इसका विरोध जताया था लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *