भीड़ ने दूसरे समुदाय के प्रेमी का घर फूंका, पुलिस पर हमला, गाड़ी तोड़ी

बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे युवती के अपहरण मे मुकदमा न दर्ज होने से आक्रोशित परिजन ने भीड़ के साथ समुदाय विशेष के आरोपी के घर मे तोड़फोड़ कर उसे फूंक दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों ने मौके से भाग कर जान बचाई। सूचना पर एसपी साउथ समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शिवनगर मे समुदाय विशेष का युवक सद्दाम गांव मे ही रहने वाली युवती को छह दिन पहले बहलाकर ले गया था। युवती के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। मगर इस मामले मे मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। युवती को परिजन को सौंप दिया और लेकिन सद्दाम पर कारवाई के बजाय उसे थाने में बैठा लिया। इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे युवती के परिजन ने भीड़ के साथ सद्दाम का घर घेर लिया। भीड़ ने तोड़फोड़ कर उसके घर और दुकान मे आग लगा दी। घर का सारा सामान सड़क पर लाकर फूंक दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस की गाड़ी में भी आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। इससे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। वहां से भागे पुलिसकर्मियों ने अफसरों को सूचना दी तो एसपी साउथ मानुष पारीक आंवला, अलीगंज और सिरौली थाने की पुलिस को लेकर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पुलिस ने इस मामले मे सद्दाम को हिरासत में लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *