बरेली। शहामतगंज के बाजार में सोमवार को एक बार फिर से भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ होते ही सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से खत्म हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाठी फटकार कर बाजार को बंद करा दिया। कई दुकानदारों और ग्राहकों को भी पुलिस पकड़ कर ले गई। 20 अप्रैल से ढील की सूचना के चलते सुबह-सुबह रिटेल के तमाम दुकानदारों ने भी अपनी दुकान खोल ली। आवश्यक वस्तुओं से बाहर के भी दुकानदार बाजार में आकर बैठ गए। थोक के साथ-साथ फुटकर ग्राहकों के भी आने का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही देर में पूरे बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगी। सूचना मिलते ही एसीएम और पुलिस बाजार में पहुंच गई। पुलिस को देखते ही लोगों ने भागना शुरू कर दिया। कई व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके जाने लगे। इसी बीच पुलिस ने कई दुकानदारों और ग्राहकों को पकड़ लिया। उन्हें पकड़कर पुलिस अपने साथ बारादरी थाने ले गई। करीब बारह बजे बाजार बंद करा दिया गया। सिर्फ मंडी में ही कुछ दुकानें खुली रह गईं।।
– बरेली से कपिल यादव