भिटौरा क्रॉसिंग पर फंसी ट्रॉली, पौन घंटा खड़ी रही ट्रेन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भिटौरा फाटक पर गुल्ला टूटने पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर फंस गई। क्रॉसिंग बंद न होने के कारण जन साधारण एक्सप्रेस को 51 मिनट तक भिटौरा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। रेल कर्मचरियों ने क्रॉसिंग से ट्रॉली हटाकर ट्रेन को रवाना किया। गांव रहपुरा करीम बक्श निवासी नूर बक्श शुक्रवार को गन्ना क्रय केंद्र से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मीरगंज स्थित चीनी मिल जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे भिटौरा रेलवे क्रासिंग पर दोनों लाइन के बीच मे ट्रैक्टर ट्रॉली का गुल्ला टूट गया। जिससे ट्रॉली क्रॉसिंग के बीच फंस गई। काफी मशक्कत के बाद भी चालक ट्रॉली को नही निकाल पाया। चालक ने जेसीबी मंगाकर ट्रॉली क्रॉसिंग से हटवाई। इस दौरान 51 मिनट तक भिटौरा स्टेशन पर जन साधारण एक्सप्रेस खड़ी रही। गेटमैन चमन प्रकाश की सूचना पर स्टेशन मास्टर रमेश चंद्र ने क्रासिंग पर ट्रॉली फंसने की सूचना मुरादाबाद डिवीजन को दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *