मुज़फ्फरनगर/मंसूरपुर – मंसूरपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में खपाई जाने बाली अवैध शराब का स्थानीय पुलिस ने भंडा फोड़ किया है। 10 लाख कीमत की 270 पेटी शराब, एक कैंटर सहित तीन आरोपी भी धरे जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के रास्ते हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब यूपी के अन्य जिलों में सप्लाई और खपाई जा रही है जो कि हरियाणा से होकर जनपद के विभिन्न रास्तों से देर सबेर निकाली जाती है ।जिसे आबकारी विभाग एंव जिला पुलिस समय -समय पर पकड़ती भी रहती है लेकिन अब तो जनपद में भी हरियाणा राज्य से आने वाली अवैध शराब को ग्रामीण अंचलों में शराब तस्कर खपाने में लग गए है ।
जिसका आज थाना मंसूरपुर पुलिस ने भंडा फोड़ करते हुए जहां मौके से स्थानीय निवासी सहित तीन आरोपियों को लगभग 10 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब सहित दबोचने में सफलता हासिल की है।थाना मंसूरपुर पुलिस ने बताया की मुखबिर खास की सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस ने गांव खानुपुर से एक कैंटर से अवैध शराब उतारते हुए रंगे हाथों मकान मालिक सहित तीन व्यक्तियों को दबोचा है।जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा है ।
पकड़े गए युवकों में बन्टी उर्फ़ मनोज निवासी गांव खानुपुर थाना मंसूरपुर, राहुल पुत्र रोहताश निवासी गांव समालखा पानीपत हरियाणा (जो कि कैंटर पर चालक है), संजय पुत्र महेंद्र समालखा पानीपत हरियाणा (जो कि कैंटर पर परिचालक है ) और फरार साथी का नाम दीपक है। पकड़ी गई शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का की 270 पेटी जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह