पौड़ी गढवाल- भारी बारिश भी नही तोड़ पाई आशा वर्कर का हौसला चौबदृखाल तहसील में पहुंचकर किया अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन। कांग्रेस ने किया आशा वर्कर्स की मांगों का समर्थन किया।
आशा वर्कर्स का मासिक वेतन समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का धरना प्रदर्शन पूरेेे प्रदेश में लगातार जारी है वहीं पोखरा ब्लॉक ऐकश्वर ब्लाक की आशा वर्कर्स ने चोबटखाल रैली निकालक तहसील पहुंची जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया वहीं कांग्रेस केेेे प्रदेश सचिव कविंदर ईश्टवाल आशा वर्कर की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार केे खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आशा वर्कर्स की मांगों का समर्थन भी किया इस दौरान आशा वर्कस वर्कर्स ने कहा सेवा के नाम पर आशाओं का शोषण नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि हक, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई अब आरपार के चरण में पहुंच गई है। आशा वर्कर दिन रात एक कर रही हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल