झाँसी/बरुआसागर- झाँसी अचंल में पिछले 24 घण्टे की भारी बारिश कुछ परिवारों पर कहर बरपाती दिखायी दी।पिछ्ले तमाम घण्टो की भारी बारिश नगर के एक मुहल्ले के एक परिवार पर कहर बन कर टूटी।बरुआसागर के बाँसभिरे की टोरिया में रहने वाले मोहन सिंह कुशवाहा का दो मंजिला पक्का मकान देर रात अचानक धरासाई हो गया।गनीमत रही कि उक्त मकान में कोई जनमानस मोजुद नही था।सिर्फ एक व्यक्ति को मामूली चोट आई।साथ ही गनीमत ये रही कि विधुतआपुर्ति ना होने की वजह से भी जन हानि नही हो सकी वरना विधुत करेण्ट की चपेट में आने की वजह कोई बड़ा हादसा हो सकता था।तत्काल मोके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने जिला प्रशासन से उक्त गरीब परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की।जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि उक्त मकान ढहने से उनका पूरा राशन पानी समेत गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया है।जिसके चलते हम गरीब परिजन रोड पर आ गए है।हमारे पास दो जून तक का खाने का इंतजाम तक नही है।हम गरीब के साथ मदद की जानी चाहिये।
– झाँसी से अमित जैन