बिहार/ समस्तीपुर /विभूतिपुर – भारत की जनवादी नौजवान सभा D.Y.F.I अंचल कमिटी विभूतिपुर की बैठक ललन सिंह की अध्यक्षता एवं महेश कुमार के पर्यवेक्षण मे संपन्न हुई ।बैठक मे राज्य स्तरीय के स्वागत के लिए खोकसाहा चौक पर सभा की तथा विभूतिपुर प्रखंड मे मनरेगा प्रधानमंत्री योजना एवं शौचालय निर्माण मे लूट के खिलाफ मनरेगा भवन पर 15 नवंबर को विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।बैठक मे अंचल मंत्री कृष्ण मूर्ति , विद्यानन्द विद्यार्थी , जितेंद्र कुमार बबलू कुमार हीरालाल पासवान, धर्मेन्द्र कुमार राम , उदय पासवान आदि ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार