राजस्थान/सादड़ी- भारत की गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय देनहै जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।भारत ने विश्व को शून्य व दशमलव दिया। आर्य भट्ट , श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जैसे श्रेष्ठ गणितज्ञ दिए। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए इस समारोह में प्रकाश परमार, मनीषा ओझा, कविता कंवर, प्रकाश सिसोदिया ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला व बालिकाओं ने प्रेरक प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर बीएड प्रशिक्षु सीमा माधव,पृथा, यशोदा व संतोष के निर्देशन में पहाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गणित शिक्षकों का विद्यालय की ओर से बाहुमान किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को गणित किट की जानकारी भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पत्रकार दिनेश लूणिया