भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

विभूतिपुर /समस्तीपुर/बिहार- भारतीय जनता पार्टी विभूतिपुर विधान सभा की बैठक संस्कृत विद्यालय खोकसाहा के प्रांगण में संपन्न हुई।साथ ही कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 50वें एपिसोड को ध्यानपूर्वक सुना, जिसके बाद बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी डॉक्टर हरिओम शाही ने किया। बैठक का शुभारंभ कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित तथा गीत गाकर किया। वहीं जिला महामंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सांगठविक कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को वृहत पैमाने पर चलाना है, तथा गठित हुए टीमों द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक बूथ पर बूथ स्तरीय बैठक संपन्न करना है। तथा उसके बाद 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु व्यापक जनसंपर्क करना है।सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुलूस का शक्ल बनाकर गांव गांव में घूमना है। साथ ही वक्ताओं ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और नित्यानंद राय को सांसद बनाने का प्रण लिया। वहीं सांसद नित्यानंद राय को जानकी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु धन्यवाद भी दिया। मौके पर संतोष कुमार, विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार, मंडल अध्यक्ष अमन पराशर, बाबू साहेब झा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गुँजन मिश्रा, दीपक कुमार झा, शिवप्रसाद सिंह, रविंद्र पासवान, शिवजीत कुमार पिंटू, दीपक झा, मुरारी झा, सुधीर कुमार, संजय चौधरी, अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, अभिषेक अनल, शक्ति केंद्र प्रभारी सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *