भदोही। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार बनी है तब से दलितों पिछड़ों के ऊपर अत्याचार की बाढ़ सी आ गई है सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है। श्री मौर्य ने एक विशेष वार्ता के दौरान उक्त बातें कही। श्री मौर्य ने कहा कि भारत संविधान के निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के नाम के साथ छेड़छाड़ करना निंदनीय है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार विकास करने में पूरी तरह से नाकाम है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए एवं जनता को भ्रमित करने के लिए पूर्व की अखिलेश सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के जांच के नाम पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर डराया धमकाया जा रहा है तथा जनता को भ्रमित करने के लिए नए-नए हथकंडो का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी करती रहती है। कहा केंद्र की मोदी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में एक दर्जन से अधिक जुमलेबाजी नारों को गढ़कर कीर्तिमान हासिल कर लिया है विकास कार्य के नाम पर मोदी आए दिन विदेश घूम रहे हैं जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई का रुपया खर्चा किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का दुहाई देने वाले नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक भी योजना को लागू करने में नाकाम रहे यहां तक की उन्होंने जनलोकपाल को भी लटकाने का काम किया भाजपा के कई प्रदेश शासित मुख्यमंत्रियों के यहां लोकायुक्त की नियुक्ति करने में भी कोताही बरती जा रही है प्रधानमंत्री मोदी जी का भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का आवाज बुलंद करने का नारा खोखला साबित हो रहा है। श्री मौर्य ने कहां की जनता अब भाजपा के झूठे वादों एवं नारों को जान चुकी है जो आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर जनता सबक सिखाने का काम करेगी उन्होंने एक मामले का हवाला देते हुए बताया कि इलाहाबाद टेला में पिछड़ी जाति के रामबाबू यादव को अराजक तत्वों ने जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया जो अब अपने जीवन और मरण के बीच संघर्ष कर रहा है इस मामले में पुलिस प्रशासन पंगु बनी बैठी है उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में नाकाम योगी सरकार को एवं केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें तभी देश प्रदेश का विकास हो सकता है। वहीं मौजूद विनोद यादव विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानपुर जावेद खान मुन्ना भारत भूषण यादव लालचंद बिंद सुनील महतो प्रदीप मौर्य योगेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों का हो रहा उत्पीड़न : कुंवर प्रमोद चंद
