मीरजापुर-मामला सदर तहसील के मझवां ब्लाक के अठपेड़ा गाँव का है ।स्थानीय निवासीनी मीरा देवी पानी की किल्लत से जूझ रही है और आपको जानकारी के लिए बता दु की गर्मी के मौसम में पानी का लेवल स्तर दिन प्रतिदिन नीचे की ओर खिसकता जा रहा है और पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है ।यह आलम केवल मझवां नही मड़िहान व हालिया मीरजापुर के हर ब्लाक में है पानी की समस्या।
लेकिन महिला ने विधायक के कार्यालय पर अपनी पुत्री के साथ हैंडपम्प लगवाने के लिए गुहार लगाने गयी थी ।लेकिन पीड़ित का आरोप है कि विधायक के प्रतिनिधि ने हमारी सुनवाई नही करके हैंडपम्प लगवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रकम की मांग किया गया इसी के एवज में प्रतीकात्मक फंदा लगा कर मुख्यालय (कलेक्ट्रेट)परिसर में धरने पर बैठ गयी अपनी पुत्री के साथ और जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर न्याय की गुहार लगाई।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
भाजपा विधायक प्रतिनिधि पर हैंडपम्प के बदले पैसा मांगने का महिला ने लगाया गंभीर आरोप
