जहानाबाद- प्रधानमंत्री के जन्मदिन से आयोजित सेवा पखवारा के अंतर्गत आज मण्डल जहांनाबाद में 201 बृक्ष लगाए गए सभी बूथों में वृक्षारोपण किया गया नगर पंचायत जहांनाबाद के अंतर्गत श्री राज राजेश्वर धाम में वृक्षारोपण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सूर्यवँशी, एडवोकेट जयपाल वर्मा जी,सभासद सतीश गुप्ता जी,इन्द्रपाल गुप्ता जी,डॉ ओमप्रकाश पाल जी,अनिल सराफ जी,सर्वेश सोनकर जिला उपाध्यक्ष (अ.मो)मण्डल उपाध्यक्ष उपेन्द्र सचान जी,मण्डल मंत्री अभय सिंह पटेल जी,चन्द्र शेखर निषाद युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,गोपाला नंद महाराज जी,जयचंद्र प्रजापति,जयदीप उत्तम जी,उमाकांत कुशवाहा,अमित,शिवपूजन राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल कीओर से जहानाबाद में लगाए गए वृक्ष
