भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आनन-फानन में आज फिर किया नामांकन

आजमगढ़- आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ विवादों में घिर गए हैं। उन पर आरोप है नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने अपने खिलाफ एक आपराधिक मामले को शपथ पत्र में जिक्र नहीं किया जिसकी शिकायत महाराष्ट्र के जिला पालघर के नालासोपारा निवासी पत्रकार शशिकांत सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन आयोग आजमगढ़ से दर्ज कराई है। बता दें कि जुलाई 2018 में फिल्म पत्रकार शशिकांत सिंह को निरहुआ द्वारा फोन पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था जिसका ऑडियो वायरल हुआ और इस मामले में ही मुकदमा दर्ज हुआ था। निर्वाचन आयोग को शिकायत में पीड़ित शशिकांत सिंह का आरोप है कि दिनेश लाल यादव के खिलाफ 18 जुलाई 2018 को तुलिंज पुलिस थाना नालासोपारा जिला पालघर महाराष्ट्र में आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज है जिसका निस्तारण अब तक नहीं हुआ है बावजूद इसके निरहुआ ने आजमगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करते समय अपने ऊपर आपराधिक मामले का कोई जिक्र नहीं किया है शिकायतकर्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर से कार्रवाई की मांग किया। इस बात की जानकारी होते ही आनन-फानन में आज फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने 2 सीट में नामांकन दाखिल कर अपने खिलाफ दर्ज मामले का जिक्र किया। इस मामले में मीडिया कर्मी द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जानकारी थी कि यह मामला खत्म हो गया है इसलिए अनजाने में शपथ पत्र में वह नहीं दर्शा सकें, लेकिन जब जानकारी हुई कि मामला चल रहा है और आज फिर बचे 2 सेट के नामांकन दाखिल कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए हैं जनता उनके साथ है इसलिए अखिलेश भैया मैदान छोड़कर हट जाएं या फिर देश की भलाई के लिए गठबंधन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाये। उन्होंने बताया कि आगामी 25 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेहनगर विधानसभा के खरिहानी बाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *