बरेली। भाजपा ने रविवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल की अध्यक्षता मे सिविल लाइंस स्थित कार्यालय मे व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें सभी व्यापारियों को जीएसटी छूट की जानकारी दी गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि 2017 के बाद से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। इस त्योहारी सीज़न में जीएसटी बचत उत्सव मनाना चाहिए। जीएसटी दरें कम होने से प्रत्येक उपभोक्ता पैसे बचाएगा। हर क्षेत्र में मांग बढ़ेगी। मुख्य अतिथि व सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि जीएसटी दरें कम होने से हर उपभोक्ता ज्यादा पैसे बचाएगा और व्यापारियों को भी आसानी होगी। सांसद ने कहा कि जीएसटी के सुधारों से अर्थव्यवस्था को गुणात्मक लाभ मिलेगा और घरेलू मांग बढ़ेगी। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि सीमेंट और इस्पात जैसी निर्माण सामग्रियों पर कम जीएसटी से लागत घटेगी। विभिन्न व्यापार संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित धन्यवाद पत्र संजीव अग्रवाल को सौंपा। कार्यक्रम मे देवेंद्र जोशी, शोभित सक्सेना, अमरजीत सिंह बक्शी, अश्वनी ओबेरॉय ने विधायक संजीव अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान सीए विशाल अरोरा, सुरेंद्र रस्तोगी, राजेश जसोरिया, मनोज खटवानी, मुकेश सिंघल, अमरजीत सिंह बक्शी, राजीव सिंघल, सुदेश अग्रवाल, संभव शील, रजत, देवेंद्र जोशी, प्रतेश पांडेय, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव