भाजपा ने देश को छला: सुनील कुमार

कुशीनगर-देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों से झूठे वादे कर सत्ता तो हथिया ली पर न तो केंद्र सरकार 2014 के घोषणा पत्र पर कायम रही और न ही प्रदेश सरकार अपने संकल्प पत्र को महत्व दे रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने देश के किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं नौजवानों को छलने का काम किया है।अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आई भाजपा की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए काम किया है।
उक्त बातें कृष्ण मेमोरियल महिला महाविद्याल कोकिलपट्टी मे बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित फाजिलनगर विधानसभा के सेक्टर नंबर दो बैकुंठपुर की समीक्षा एवं बूथ कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल जोन इंचार्ज सुनील कुमार ने कही।नवीन गठित कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए सुरेश चन्द्र भारती ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या का संवैधानिक हल तीन महिने के अन्दर करने का वादा किया था किन्तु सरकार की लचर पैरवी और बदले की भावना ने एक लाख बहत्तर हजार परिवारों को सड़क पर ला दिया। यह सरकार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह देती है।जनता भी इसका जवाब देने के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव की प्रतिक्षा कर रही है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखा।
इस अवसर पर बसपा जिला प्रभारी छोटेलाल कनौजिया, गुलाब चौहान, राजमंगल भारती, नन्दलाल भारती, फाजिलनगर विधानसभा महासचिव विजय कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सबीर अहमद, सेक्टर अध्यक्ष त्रिवेणी निषाद, सचिव गुड्डू चौहान के साथ साथ ओमप्रकाश चौहान, विनोद प्रधान, नागेंद्र सिंह, मदन चौहान, हरिनारायण प्रसाद, मुर्तुज़ा अंसारी, महेन्द्र प्रसाद प्रधान, लालजी कुशवाहा, समशेर आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अंतिम विकल्प न्यूज के लिए कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *