बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। समाजवादी पार्टी द्वारा मीरगंज विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाने से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों में हर्ष है। खुशी में लोगों ने रविवार की सुबह से हो रही बारिश में भीगते हुए उनके आवास पंढेरा फार्म पर पहुंचकर मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। पूर्व विधायक सुल्तान बेग को मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बनाए जाने पर शेरगढ़ स्थित पंढेरा फार्म पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत व बधाई दी। सुल्तान बेग ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने टिकट देकर जो निर्णय किया है उसका हम सभी कार्यकर्ता स्वागत करते है। सुल्तान बेग ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव मे भाजपा व बसपा लड़ाई से बाहर हो गई हैं। कांग्रेस वेंटिलेटर पर है। चुनाव में सपा की जीत तय है। कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया गया। भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों को जनता देख चुकी है। दोनों पार्टियों ने जनता के साथ धोखा किया है। इस पर जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। समाजवादी पार्टी की जीत तय है। रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जहर बोया था उसे अब काट रही है और यह इसी तथ्य से स्पष्ट है कि भाजपा के विधायकों को गांवों में जाकर विरोध झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक बना तो क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय खुलवाने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुत्र खुर्रम बेग, ओम प्रकाश दिवाकर, सुरेश गंगवार, ठाकुर अमित सिंह, महेंद्र पाल गंगवार, सौरभ गंगवार, हसनैन, साबिर, पप्पू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव