आजमगढ़- भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का दौराकर चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली। ओपीडी ओ टी सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों में दौरा कर मरीजों और मेडिकल कॉलेजके छात्र छात्राओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सपोर्ट स्टाफ की समस्या है साथ ही ट्रांसपोर्टेशन और दवाओं सहित जितनी भी समस्याएं हैं उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग के मंत्रियों को पत्र लिखा जाएगा। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रशासन के अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार यहां प्रतिदिन 800 से 1500 ओपीडी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में विश्वस्तरीयउपकरण मौजूद हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश मिश्र, डॉ श्याम नारायण सिंह, रवि शंकर तिवारी, आशुतोष मिश्र, पंकज कौशिक, संत प्रसाद अग्रवाल, सूर्यमणि सिंह, बच्चा सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़