भाजपा की ‘बी’ टीम हैं ओवैसी, बंटवारे की राजनीति करने का कर रहे काम- सुमय्या राना

बरेली। सोमवार को समाजवादी महिला एवं अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम गुल पैलेस मैरिज हॉल जगतपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमय्या राना ने कहा कि वर्तमान सरकार महिला विरोधी है। अल्पसंख्यक विरोधी है और लोकतंत्र को बचाने के लिए 2022 मे भाजपा सरकार को हटाना बहुत जरूरी है। सुमैया राना ने सीधे मोर्चा खोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे ओवैसी भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रहे है जो काम उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल में किया। वही काम उत्तर प्रदेश मे कर रहे है। यह समय भारतीय जनता पार्टी की योगी मोदी सरकार से लड़ने का है मगर ओवैसी बंटवारे की राजनीति सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। सुमय्या राना ने कहा कि महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के हक और हुकूक को मजबूत करने के लिए 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बहुत जरूरी है। समाजवादी पार्टी में सदैव महिलाओं को हक को सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से मयंक शुक्ला मोंटी, रीना खान, सय्यद फरहान अली, मोहम्मद कलीमुद्दीन, नमन मिश्रा, असलम खान, भारती सिंह, अजय पटेल, अविनाश मिश्रा, रिहाना खान, शब्बो खान, ब्रजेश आजाद, शहजाद मलिक, मेहनाज खान, नईम अंसारी यामीन खान, मेराज अंसारी, सादिक अंसारी नन्हे अंसारी, बब्बू गद्दी, इमरान खान, जुबैर खान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *