बरेली। गुरुवार को सर्किट हाउस मे सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप और वाराणसी से शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव, शाहजहांपुर पीलीभीत एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार नौजवान, किसानों, व्यवसायियों को ठगने का काम किया है। भाजपा की सरकार अब अखिलेश यादव का मुकाबला करने मे असमर्थ है। चाहे वह केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार। अब प्रदेश की सरकार की विदाई तय है। भाजपा की बौखलाहट इस बात से समझ मे आती है कि समाजवादी पार्टी के नेता के यहां छापा पढ़ना था मगर गलती से इन्होंने अपने ही भाजपा नेता पीयूष जैन के यहां छापा पड़वा दिया। छापे में करोड़ों रुपए मिले। बाद मे पीयूष जैन को उन्हें क्लीन चिट दे दी। जनता सरकार को हटाने का मन बना लिया। उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर लिया। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूर्णता विफल हो चुकी है चाहे कोरोना काल रहा हो, रोजगार की बात हो। हमेशा झूठे आंकड़े दिखाने का काम किया है। किसान खाद बीज और मूलभूत सुविधाओं के लिए लाइन मे लगा हुआ है और यह सरकार सो रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी, कोषाध्यक्ष रविंदर यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव