भाजपा आईटी सेल की बैठक जिला संयोजक की अध्यक्षता में हुई संपन्न

ग़ाज़ीपुर- भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर आई0टी0 विभाग लोकसभा गाजीपुर की बैठक जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता की अध्यक्षता मे आज जिला कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर हुयी।जिसको सम्बोधित करते हुए काशी क्षेत्र संयोजक (आईटी विभाग) शशि कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सबका साथ सबका विकास की आदर्श भावना से देश मे भ्रष्टाचार मुक्त, समरसता युक्त विकास की धारा बह रही है। उन्होंने कहा कि आईटी योद्धाओं की जो सक्रियता व लहर 2014 मे थी। उससे भी ज्यादा सक्रियता का प्रदर्शन हमे 2019 मे करना होगा। क्योंकि आज हमारे योद्धाओं के पास देश के प्रगति व विकास मे निहित इमानदार व निष्ठावान नेताओं की उपलब्धि हमारे साथ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इमानदारी से पात्र लोगों तक पहुंचे इसकी भी जिम्मेदारी हमारे कार्यकर्ताओं की है। शशि कुमार ने कहा कि जिले मे कराए गये विकास के कार्य व चल रही परियोजनाओं की लम्बी सुचि तथा केन्द्र व प्रदेश की सरकारों की उपलब्धियों से देश की जनता का समाजिक जीवन व आर्थिक जीवन सबल हुआ है। आई टी विभाग द्वारा आगामी कार्यक्रमो से आई टी योद्धाओं को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आई टी विभाग 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद तथा 23 जनवरी को नेताजी सुबाष चंद्र बोष जयंती को कार्यक्रम आयोजित कर मनाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि गाजीपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मनोज सिन्हा के द्वारा जनपद मे बहाई जा रही अविरल विकास धारा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुचाने का काम हमारे आई टी कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका है।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *