राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शिव प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा के जन्मदिन पर आज पूरे दिन कई तरह के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। देव दर्शन , मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर, हैंड ट्राइसिकल, पौधारोपण, स्नेह मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 151 युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। वहीं जन्मदिन पर 15 दिव्यागों को साइकिल वितरण की गई। जन्मदिन पर कई नेताओं, कार्यकर्ताओं का बधाई देने का तांता लगा रहा।
शुक्रवार को स्वरूप सिंह खारा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सुबह नागणेची माता मढ़ मंदिर, चंचल प्राग मठ, हमीरपुरा और गंगागिरि जी मठों के दर्शन किए। वहां पर पूजा अर्चना की। साथ ही जैन मुनि, सांधु संतो से आशीर्वाद लिया। महाबार रोड स्थिति माधव वृदांवन रिसोर्ट में रक्तदान शिविर व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहां पर बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने पहुंचे। एक दिन में 151 युवाओं ने रक्तदान किया।
जन्मदिन के अवसर सुबह गांधी चौक से विवेकानंद सर्किल तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें युवाओ ने भारत माता के जयकारें लगाते हुए मैराथन में भाग लिया। वहां पर युवाओं ने भाजपा नेता को साफा व माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी।
भाजपा नेता ने मूक बधिर हॉस्पटल पहुंचे। वहां पर मूकबधिर बच्चों और युवाओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। साथ ही बच्चों के साथ नाश्ता किया। वहीं मूकबधिर में बेड, पानी कैपर भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की इसी कड़ी में बालेरा कुबड़ माता मंदिर परिसर में 1001 पौधों का पौधरोपण किया गया।
माधव वृंदावन रिसोर्ट में सुबह दस बजे ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। वहां पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। ब्लड कैंप में युवाओं में जोश देखने को मिला। वहीं पर 15 दिव्यांगजनों को साइकिल वितरित कीइस दौरान कार्यक्रम में के के विश्नोई, चौहटन विधायक आदुराम जी मेघवाल, भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, रतनलाल बोहरा, दीपक कड़वासरा, खुमानसिंह सोढ़ा, रूपाराम प्रधान समेत कई गणमान्य लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण