भाजपाइयों पर गृहमंत्री की रैली मे लगाए गए टेंट का ढाई लाख भुगतान नही करने का आरोप, सीएम से शिकायत

बरेली। गुटबाजी व एक स्थानीय नेता के पिछलग्गू बनने के चलते विवादों मे आए बरेली महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना एक बार फिर विवादों के घेरे मे आ गए है। इस बार मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रैली से जुड़ा है। गृहमंत्री अमित शाह की रैली मे लगाए गए टेंट और बैरिकेडिंग का भुगतान नही करने से दुखी होकर टेंट हाउस मालिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने पैसों की वापसी की गुहार लगाई है। टेंट का ढाई लाख रुपए किराया बकाया है। बीते लोकसभा चुनाव में शाह की रैली बरेली में आयोजित हुई थी। टेंट बरेली के महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना व लोकसभा प्रभारी देवेंद्र चौधरी की जिम्मेदारी पर लगाया गया था। पिछले छह महीने से दोनों नेता पैसे देने मे आनाकानी कर रहे हैं। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से भी शिकायतें की लेकिन अधिकारियों ने अनसुना किया। हारकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बकाये धन का अनुरोध किया है। गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सजावटी सामान से लेकर टेंट व बैरिकेट बरेली के अग्रवाल टेंट हाउस से मंगवाए गए थे। बकाया पैसे मांगने पर भाजपा नेता पीड़ित को धौंस दिखाते हैं और झूठे केस मे फंसाने की धमकी देते है। दिलचस्प बात ये है टेंट हाउस का मालिक गोपेश अग्रवाल खुद भी भाजपा का कार्यकर्ता है। परेशान होकर गोपेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप कर भुगतान करवाने का अनुरोध किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *