भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली, कल्पवृक्ष की तरह है कथा

शाही, बरेली। क्षेत्र के गांव ठिरिया कल्याणपुर मे महिलाओं व कन्याओं की कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिला एटा से आई कथा वाचिका प्रीति शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा कल्पवृक्ष की तरह है। श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे कन्याओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। गांव की 21 कन्याओं का तिलक कर ने गांव के शिव मंदिर से होते हुए सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए भाखड़ा नदी में जाकर कलश में जल भरा। यहां से वापस मंदिर तक आई। इस दौरान भक्ति गीतों के बीच में भगवान श्रीराम का जमकर जयकारा लगाया गया। देवपूजन और मंगलाचरण के बाद कथा का शुभारंभ हुआ। कलश उठाने वाली कन्याएं नीरज, काजल, प्रीति, सोनी, रीना, सरोज, भूरी, सुमन, प्रेमवती, लीलावती आदि कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कथावाचक प्रीति शास्त्री ने कथा सुनाई। वहां पर पूर्व प्रधान रामचंद्र वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डीटू पाण्डेय, रामस्वरूप कश्यप, ओम प्रकाश वर्मा, गोपाल कृष्ण, वीरेंद्र पाल, गजराज शर्मा, कुमुद केशव पांडे आदि लोगों ने कन्याओं का तिलक करके फूल मालाओं की वर्षा की और श्रीमद्भागवत कथा में भरपूर सहयोग किया। इस मौके पर गांव के महिलाएं बच्चे व ग्रामवासियों ने कथा का आनंद लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *