बरेली। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने रविवार को मुड़िया टोल प्लाजा को अवैध बताते हुए धरना प्रदर्शन किया। वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव शोएब इजहार खान ने कहा कि मुड़िया टोल प्लाजा अवैध है जो कि बिलवा टोल प्लाजा से 60 किलोमीटर कम दूरी पर लगा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी बयान है कि 60 किलोमीटर की दूरी से कम पर टोल प्लाजा नहीं बनेगा लेकिन यहां आमजन के साथ धोखा किया जा रहा है। टोल प्लाजा को हटवाने की मांग उठाई। धरनास्थल पर वक्ताओं ने सभा की। इस दौरान खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया। वक्ताओं ने कहा कि किसान तहसीलों के चक्कर लगाएं या फिर अपनी खेती देखे। नगर पंचायत शेरगढ़ मे कामों को अनदेखा किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी पर मनमर्जी से कार्य करने का आरोप लगाया। सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी आदि समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। इसके बाद धरना स्थल पर तहसीलदार शोभित चौधरी, कोतवाल बहेड़ी संजय तोमर मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में मंडल प्रभारी रहीस मियां, जिला सचिव रोहित नगर, जिला महासचिव अकबर अली, गुड्डू सिद्दीकी, मनीष चोपड़ा, जुबेर सिद्दीकी, डीके फहीम, अफजल खान आदि शामिल थे।।
बरेली से कपिल यादव