बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत गन्ना समिति में गुरुवार को हुई। अध्यक्षता पीर ख़ां, संचालन राकेश ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता हाजी एम इकबाल ने बताया कि किसान खेत में फसल बोता है, जुताई, बीज, खाद्य, खुदाई, सिंचाई में धन लगाता है आम व अमरूद बागों में पेड़ पौधे लगाता है। पशु पालकों द्वारा छोड़े गए जानवर फसलों को मिनटों में चट कर देते हैं। किसान की लागत नहीं आ पाती है और मजबूरी में खेती कार्य छोड़कर गांव से पलायन परिवार सहित कर अन्य राज्यों में मजदूरी को चले जाते है। कृषि क्षेत्र को इन सभी पशुओं से मुक्त करायें फसल उत्पाद पूरा मिलेगा पलायन रूक जायेगा। कृषि वैज्ञानिक तथा उद्यान विभाग के वैज्ञानिक समय-समय पर 15-20 दिन में आम, अमरूद, के बागों में जाकर बीमारियों को देखें, असली व सटीक दबाईयों को उपलब्ध करायें। पंचायत को सम्बोधित करते हुए आमिर रजा तहसील उपाध्यक्ष बरेली ने कहा किसानों को सभी प्रकार की खादें पर्याप्त मात्रा में सरकारी गोदामों पर तथा लाईसेंसी दुकानों पर सदैव उपलब्ध रहे तथा कीट नाशक प्रभावशाली शुद्ध दबाई किसानों, बागवानों को उपलब्ध कराई जायें सारे देश मे गली-गली बीज व दबाईयों की दुकाने खोल रखी है प्रत्येक दुकानदार किसानों, बागवानों को नकली दबाईयों अधिक मूल पर बेचाता है उससे कीट नहीं मरते है किसान की फसल, बर्बाद हो जाती है। पंचायत को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ किसान नेता राजवीर उपाध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री के आगमन नागरिकों को करोड़ो रूपये विकास का उद्घाटन किया किन्तु सारे रास्ते पुलिस ने बन्द कर दिये। जाम से जनता दिन भर परेशान रही। जाम मे एम्बुलेंस फंस गयी। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसान फंस गये वादकार मुकदमें की पैरवी हेतु माननीय न्यायालय तक नही पहुँच सके जब भी कोई वीआईपी महानगर बरेली मे आते है इसी प्रकार के जाम लगते है। भविष्य मे वीआईपी आने पर कोई रोड बन्द न किया जाये। पंचायत को असगर अली, शाहिद कुरैशी, माशूक खॉ, आरिश, अनुराग, राकेश, पीर खॉ आदि ने सम्बोधित किया। अन्त में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सभी ने एडीएम न्यायिक देश दीपक को दिया।।
बरेली से कपिल यादव