बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे भाई से विवाद होने पर गर्भवती महिला नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं ने उसे देख लिया ट्रैक से खींचकर जान बचा ली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव मथुरापुर निवासी युवती की शादी बंडिया गांव मे हुई है। इन दिनों वह अपने मायके मे रह रही है और सात माह की गर्भवती है। भाई से किसी बात को लेकर विवाद होने पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह पस्तौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश करने लगी। इसी बीच वहां टहल रही कुछ महिलाओं ने उसे देख लिया और पकड़कर ट्रैक से खींच लिया इसके बाद एक महिला ने घटना की सूचना अपने पति को दी तो वह मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ के बाद अपने गांव के पार्षद पति धर्मवीर साहू को सूचना दी। वह फौरन ही मौके पर पहुंचे और महिला को समझा बुझाकर अपने गांव ले गए। फिर उन्होंने महिला के परिवार वालों को बुलाकर समझाया और साथ में भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव