बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे लाइसेंसी भांग की दुकान पर गांजे की तस्करी की जा रही थी। एसपी सिटी ने किला पुलिस की मिलीभगत की आशंका के चलते थाना प्रेमनगर पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने दो सेल्समैन को मौके से गिरफ्तार कर एक किलो दो सौ ग्राम गांजा और 1.940 हजार रुपये बरामद किए। आरोपियों की पहचान रदौली थाना कोतवाली अयोध्या निवासी रोहित और पिंटू शर्मा के रूप मे हुई। थाना किला क्षेत्र मे भांग की दुकान पर गांजा बेचने की लगातार शिकायतें एसएसपी अनुराग आर्य के गोपनीय नंबर पर मिल रही थी। इस पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी को जानकारी दी और प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से दोनों सेल्समैन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि उसे किसी और ने नौकरी पर रखा है। उसे पता नही है कि ठेका किसका है। आरोपियों ने बताया कि वे लोगों के एक फोन पर गांजे की सप्लाई घर तक करते थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस रिपोर्ट तैयार कर ठेके को निरस्त कराएगी और ठेकेदार पर भी कार्रवाई करेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां पर गांजे की सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने कई बार थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही की।।
बरेली से कपिल यादव