चंदौली -अलीनगर थाना क्षेत्र के लौड़ा गांव में देर रात घर के आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को घर में गोबर पाथने को लेकर महिलाओं में आपसी विवाद हुआ था जिस विवाद के चलते भतीजे धीरेंद्र ने 40 वर्षीय चाचा गुलाब प्रसाद सोनकर को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया गोली चलने और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते हमलावर भाग चुका था सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाराणसी घायल व्यक्ति हमलावर में जुट गई है खतरे से बाहर बताया जाता है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि गोली किस तरह से चलाई गई है।
रिपोर्ट:-:सुनील विश्राम चंदौली