बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के होनहार और प्रसिद्ध भजन गायक लकी द्वारा जो अपनी कैसेट भजन की मुखड़ा छुपा ले घनश्याम रिलीज होनी है उसका पोस्टर रिलीज किया गया। इस मौके पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उनके गुरु द्वारा यह पोस्टर जारी किया गया ।इस अवसर पर लक्की ने बताया कि वह माता के भजन पंजाब राजस्थान महाराष्ट्र और अन्य देशों में जाकर गाते हैं जो कि वह 14 वर्ष से यह सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि उनका जन्म ही धार्मिक कार्यों के लिए हुआ है और उनकी इच्छा है कि वह प्रत्येक शहर में जाकर माता के सुंदर भजनों से सारे लोगों को निहार करें इस मौके पर एक नूर सोसाइटी के प्रधान राजकुमार और श्रीमती अंजू छावडा डॉ पवन कुमार अश्विनी कुमार और अन्य मेंबरों ने लकी के इस कार्यक्रम पर उन्हें बधाई दी यह कार्यक्रम श्री प्रेमा धाम में श्री श्री 108 स्वामी मुकेशा आनंद गिरी की अगुवाई में हुआ।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार