भगवा ध्वज लेकर सड़क पर उतरे हिंदू संगठन किया प्रदर्शन, सीएम ममता का फूंका पुतला

बरेली। पश्चिम बंगाल मे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल ने वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। बरेली मे शनिवार को सेठ से दामोदर दास पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लेकर पहुंचे। पार्क में प्रदर्शन के बाद संगठन के कार्यकर्ता बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। वहां पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने समेत कई मांगें उठाई है। बरेली, आंवला और बहेड़ी के विहिप कार्यकर्ता, और बजरंग दल के कार्यकर्ता सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित हुए और पश्विम बंगाल में हिंदुओं पर किए जा रहे हमले को लेकर विरोध दर्ज कराया। घटना की निंदा की। विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि बंगाल के हालात कश्मीर और बांग्लादेश की तरह होते जा रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो वहां से हिंदू खत्म हो जाएगे। प्रांत प्रचार प्रमुख दिव्य चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे ही देश मे एक राज्य ऐसा भी है, जहां संसद की ओर से पारित किसी भी कानून को मानने से मना कर देता है। ऐसा करके क्या यह देश के संविधान का अपमान नहीं है। बहेड़ी जिला मंत्री अविनाश मिश्र, जिलाध्यक्ष बाबूराम गंगवार, आंवला जिलाध्यक्ष संजय भदौरिया, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, महंत अरविंद गिरी, सुधीर नारायण स्वामी, अजयानंद महाराज, सरोज नाथ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल, महानगर सहमंत्री संजय शुक्ला की अगुवाई में कार्यकर्ता सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ममता हटाओ, बंगाल बचाओ, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करो, लागू करो जैसे नारे लगाए और कलेक्ट्रेट पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान नीरू भारद्वाज, जितेंद्र कश्यप, कमलेश वर्मा, गिरधर खट्टर, पंकज श्रीवास्तव, शालिनी गौतम, सुनीता सिंह, तरुण कपूर, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. रुचिन अग्रवाल, विवेक दुबे, भगवान स्वरूप, नीरज चौरसिया, अलंकृत सक्सेना, गोविंद पटवा, केवलानंद, मोहित मिश्रा, वीरेंद्र यादव, केशव गुप्ता, डॉ. आशु गोस्वामी, सर्वेश यादव, राज कश्यप समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *