बढ़ती महंगाई के खिलाफ पैदल यात्रा निकाल लोगों को जागरूक करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

बरेली। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है। जिसको लेकर बुधवार को हाइडिल गेस्ट हाउस मे भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे आगामी पदयात्रा, महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ पांच अगस्त को होने वाले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री, विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि आज देश और प्रदेश मे महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आम आदमी से बाहर हो चुकी हैं। आम आदमी के इस्तेमाल होने वाली रोजाना की चीजों पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है। इसके साथ ही देश मे बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है। गांवों, शहरों हर जगह बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है और सरकार सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रही है। वह पैदल यात्रा निकाल कर देश की जनता को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, कृष्ण कांत शर्मा, नगर पंचायत चेयरमैन इलियास अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमजद सलीम, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्लिन शर्मा, जिया उर रहमान, जुनैद हसन एडवोकेट, दिनेश दद्दा, जिला पंचायत सदस्य सरदार खां, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ मेहंदी हसन, महासचिव सूर्य गांधी, सैयद गुलफाम मिया, सुरेश बाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री डॉ चारु मेहरोत्रा, कमरुद्दीन सैफी, रिंकू बाल्मीकि, रियाजुल परधान, बब्बू खां, सरफराज बेग, यूसुफ सैफी, अलाउद्दीन खां, गुफरान अली, चन्द्र पाल कश्यप, पाकीजा खान, राजू चौहान, देवकी नंदन, अकरम सैफी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *